देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बाबा केदार के डिजिटल दर्शन किए. आज सुबह लगभग 10 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और तमाम अधिकारियों के साथ पीएमओ के अधिकारियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तराखंड के अधिकारी ने पीएम को और पीएमओ के अधिकारियों को केदारनाथ से जुड़ी तमाम जानकारियां दी. बैठक शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान केदार के डिजिटल दर्शन किए. पीएम मोदी ने दिल्ली में बैठकर हाथ जोड़कर बाबा केदार को प्रणाम किया. उसके बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आप बाबा केदार की पवित्र भूमि में रहते हैं.