दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रूस में पीएम मोदी की सादगी, फोटो सेशन के दौरान सोफा पर बैठने से किया इनकार - PM modi on two day visit to russia

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्लादिवोस्तोक, रूस के दो दिवसीय दौरे पर थे. वहां पर एक फोटो सेशन के दौरान उन्होंने अपनी सादगी का परिचय दिया.

पीएम मोदी (फाईल फोटो)

By

Published : Sep 6, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:01 PM IST

व्लादिवोस्तोक/नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिवोस्तोक में एक फोटो सत्र के दौरान खास उनके लिए रखे गए सोफे पर बैठने से मना कर दिया और वह अन्य लोगों के साथ कुर्सी पर बैठे.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में फोटो सेशन के दौरान पीएम मोदी के बैठने के लिए सोफा का इंतजाम किया गया होता है. यहां अधिकारी मोदी का स्वागत करते हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री सोफे को हटवाकर कुर्सी पर बैठते हैं.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस वीडियो को शेयर किया है.

गोयल ने ट्विटर पर साझा वीडियो के साथ लिखा, रूस में आज पीएम मोदी की सादगी देखने को मिली. उन्होंने खास उनके लिए रखे गए सोफे को हटवा दिया और सबके साथ कुर्सी पर बैठे.

पढ़ें-चंद्रयान-2 : ISRO द्वारा आमंत्रित छात्रों के साथ लाइव लैंडिंग देखेंगे पीएम मोदी

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है और लोग प्रधानमंत्री मोदी की खूब सराहना कर रहे हैं.

आपको बता दें कि प्रधान मंत्री व्लादिवोस्तोक, रूस के दो दिवसीय दौरे पर थे. वहां पर उन्होंने पांचवे पूर्वी आर्थिक सम्मेलन और 20वें भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शुक्रवार को तड़के दिल्ली पहुंच गए.

Last Updated : Sep 29, 2019, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details