नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ दिनों से किताब का अध्ययन कर रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पिछले कुछ दिनों से मैं 'ए न्यू आइडिया ऑफ इंडिया: इंडिविजुअल राइट्स इन ए सिविलाइजेशन स्टेट' नामक किताब पढ़ रहा हूं. जिसे हर्ष मधुसूदन (harshmadhusudan) और आर मंत्री (RMantri) ने लिखा है. इनका काम बौद्धिक विमर्श में समृद्ध योगदान देना है. मुझे आशा है कि आप इसे भी पढ़ेंगे.
किताब में लिखा गया है कि आजादी के सात दशकों के बाद नेहरूवादी विचारधारा ने भारतीय राजनीति में अपना स्थान बनाया. भले ही वह हमेशा जवाहरलाल नेहरू के विचारों के अनुरूप नहीं है. तीन प्रमुख विशेषताओं ने समाजवाद का गठन किया है. इनमें धर्मनिरपेक्षता, गुटनिरपेक्षता, non-alignment शामिल है.