नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के उपचुनाव के नतीजों पर कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने आज राज्य में स्थिर और मजबूत सरकार सुनिश्चित कर दी है. बीजेपी पर पुन: विश्वास और आशीर्वाद के लिए मैं मध्य प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. इन परिणामों के बाद शिवराज जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की विकास यात्रा अब और तेज गति से आगे बढ़ेगी.
मोदी ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में भाजपा पर विश्वास जताने के लिए मैं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. यह नतीजे दिखाते हैं कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तेजी से अग्रसर है. उपचुनाव के नतीजे यूपी सरकार के प्रयासों को और ऊर्जा देंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मध्य प्रदेश उपचुनाव में भाजपा की जीत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.