दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मालदीव : पीएम मोदी ने फ्राइडे मस्जिद के संरक्षण में मदद का किया ऐलान

पीएम मोदी ने 1658 में निर्मित फ्राइडे मस्जिद के संरक्षण में मदद करने का ऐलान किया है. इस मस्जिद को 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर संस्कृति सूची में प्राथमिक तौर पर शामिल किया गया था.

By

Published : Jun 9, 2019, 1:08 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 1:52 PM IST

सोलेह और पीएम मोदी ( फाइल फोटो)

माले: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव की फ्राइडे मस्जिद के संरक्षण के लिए मदद देने का ऐलान किया है. यह मस्जिद बेहद खास मूंगा पत्थरों से बनी हुई है. इस मस्जीद को 'हुकुरु मिस्की' के नाम से भी जाना जाता है.

पीएम मोदी ने मुस्लिम बहुल देश की संसद (मजलिस) को संबोधित करते हुए इस बात की घेषणा की थी. उन्होंने कहा था कि 'दुनिया में कहीं भी ऐसी मस्जिद नहीं है, यह ऐतिहासिक मस्जिद मूंगा पत्थरों से बनी है.'

पीएम मोदी द्वारा मदद की पेशकश के ऐलान के बाद मालदीव राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भारत को धन्यवाद कहा है.

पढ़ें- मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति गयूम और नशीद के साथ सार्थक बातचीत की

बता दें कि वर्ष 1658 में निर्मित फ्राइडे मस्जिद काफु एटोल के माले शहर में बनीं सबसे पुरानी और सुन्दर मस्जिदों में से एक है. इस मस्जिद को समुद्री संस्कृति वास्तुकला के अद्भुत उदाहरण के रूप में 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर संस्कृति सूची में प्राथमिक तौर पर शामिल किया गया था.

Last Updated : Jun 9, 2019, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details