दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने चक्रवात अम्फान का सामना करने वाले लोगों की प्रशंसा की - कोविड 19 वैश्विक महामारी

चक्रवात अम्फान से देश के दो राज्य- ओडिशा और पश्चिम बंगाल बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अम्फान चक्रवात आने के बाद दोनों राज्यों का दौरा किया था. उन्होंने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में चक्रवात अम्फान का सामना करने वाले लोगों की प्रशंसा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : May 31, 2020, 4:15 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात अम्फान का साहसपूर्वक सामना करने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों की सराहना की और कहा कि देश उनके साथ खड़ा है. बीते दिनों आए इस चक्रवात ने दोनों राज्यों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी.

मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, 'जिस साहस एवं बहादुरी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों ने इस मुसीबत का सामना किया, वह सराहनीय है. संकट की इस घड़ी में, देश इन दो राज्यों के लोगों के साथ हर तरीके से एकजुट है.'

उन्होंने कहा, 'एक तरफ हम कोविड-19 वैश्विक महामारी का सामना करने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ हमने हाल में पूर्वी भारत के हिस्सों में प्राकृतिक आपदा का भी सामना किया.'

मोदी ने कहा, 'पिछले कुछ हफ्तों के दौरान, हमने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में महाचक्रवात अम्फान की तबाही को देखा. कई घर तबाह हो गए. किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है. मैं स्थिति का जायजा लेने के लिए पिछले हफ्ते ओडिशा और पश्चिम बंगाल गया था.'

मोदी ने 22 मई को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों- ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के साथ दोनों राज्यों में स्थिति का जायजा लिया था.

पढ़ें :मन की बात में बोले पीएम मोदी- देश खुल गया है, अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल के लिए 1,000 करोड़ रुपये और ओडिशा के लिए पांच सौ करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता की घोषणा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details