नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात अम्फान का साहसपूर्वक सामना करने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों की सराहना की और कहा कि देश उनके साथ खड़ा है. बीते दिनों आए इस चक्रवात ने दोनों राज्यों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी.
मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा, 'जिस साहस एवं बहादुरी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों ने इस मुसीबत का सामना किया, वह सराहनीय है. संकट की इस घड़ी में, देश इन दो राज्यों के लोगों के साथ हर तरीके से एकजुट है.'
उन्होंने कहा, 'एक तरफ हम कोविड-19 वैश्विक महामारी का सामना करने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ हमने हाल में पूर्वी भारत के हिस्सों में प्राकृतिक आपदा का भी सामना किया.'