दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हुबली की बेटी का योग वीडियो वायरल, पीएम मोदी ने भी किया साझा - 6 साल की बच्ची का योग वीडियो वायरल

इन दिनों एक 6 साल की बच्ची का योग करते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वीडियो शेयर कर कर्नाटक के हुबली में रहने वाली बच्ची की तारीफ की है. उन्होंने साथ ही सबसे घर में रहने की एक बार फिर अपील की.

ETV BHARAT
इफरा मुल्ला

By

Published : Apr 20, 2020, 8:15 PM IST

हुबली : आजकल योग करती हुई 6 साल की एक बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यहां तक ​​कि पीएम मोदी ने भी इस वीडियो को साझा किया और उसकी सराहना की थी. उन्होंने साथ ही राष्ट्र के लोगों से अनुरोध किया कि वे घर पर रहें और सुरक्षित रहें.

कर्नाटक में हुबली की इफरा मुल्ला वह लड़की है, जो अपने घर पर योग कर रही है. लड़की के पिता इम्तियाज अहमद ने ट्वीट के जरिए वीडियो शेयर किया था.

योग करती बालिका

बालिका टीवी देखकर योग कर रही थी और प्रधानमंत्री मोदी और फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को टैग कर रही थी.

पढ़ें : देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार, उत्तराखंड के नौ जिले संक्रमण मुक्त

प्रधानमंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'घर में रहो, स्वस्थ रहो और फिट रहो.' इसके बाद कई लोगों ने उनके ट्विटर अकाउंंट के माध्यम से वीडियो देखा और इसे पसंद और साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details