औरंगाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शेंद्रा में शनिवार को औरंगाबाद औद्योगिक शहर (औरिक) का उद्घाटन किया. यह देश का पहला नया स्मार्ट औद्योगिक शहर है और 10 हजार एकड़ में फैला हुआ है. इसके पूरा होने पर करीब 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने का अनुमान है.
महाराष्ट्र के पिछड़े मराठवाड़ा क्षेत्र में विकसित इस शहर को देश का पहला नया स्मार्ट औद्योगिक शहर बताया जा रहा है. इसे दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गालियारे के तहत विकसित किया गया है. सरकार इस गालियारे के जरिये देश के दो बड़े शहरों के बीच औद्योगिक वृद्धि को तेज करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने छह मंजिले औरिक हॉल का भी उद्घाटन किया. यह भवन स्मार्ट शहर की निगरानी तथा प्रशासन का केंद्र होगा. इस भवन से पूरे औद्योगिक शहर तथा इसकी सुविधाओं का परिचालन नियंत्रित किया जाएगा.
मोदी ने कहा कि औरंगाबाद न सिर्फ एक नया स्मार्ट शहर बन रहा है बल्कि यह देश की औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र भी बनने वाला है. एक बार पूरी तरह से परिचालन शुरू हो जाने के बाद यहां रोजगार के लाखों अवसर सृजित होंगे.
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने इस मौके पर कहा कि वैश्विक कंपनियों से औरिक सिटी में 60 से 70 हजार करोड़ रुपये के निवेश आने का अनुमान है. इससे रोजगार के लाखों अवसर सृजित हो सकेंगे.
उन्होंने कहा, 'नयी पीढ़ी के डिजिटल युग की पारिस्थितिकी में कंपनियों की जरूरतें तेजी से बदल रही हैं. ऐसी कंपनियां जो स्मार्ट प्रौद्योगिकी के हिसाब से प्राथमिकताएं तय करती हैं, यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि उन्हें ऐसी बुनियादी संरचना मुहैया करायी जाए जो खुद में स्मार्ट हों.'
उन्होंने औरिक चैटबॉट की भी शुरुआत की, जो शहर के किसी भी व्यक्ति को प्रशासन से अपनी समस्या सही करवाने में मदद करेगा.