नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देसी कुत्तों को पालने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, 'अगली बार जब आप घर में पालतू कुत्ता रखने के बारे में सोचें तो आपको भारतीय नस्ल के कुत्तों के बारे में सोचना चाहिए. जब जनता का मंत्र आत्मनिर्भर भारत बन रहा है, तो किसी भी क्षेत्र में देश को पीछे नहीं रहना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'मुझे यह बताया गया है कि भारतीय नस्ल के कुत्ते बहुत अच्छे होते हैं और बहुत सक्षम होते हैं. भारतीय नस्ल के कुत्तों में मुधोल हाउंड और हिमाचली हाउंड हैं, जो बहुत ही अच्छी नस्लें हैं.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजापलायम, कन्नी, चिप्पीपराई और कोम्बाई भी बहुत शानदार भारतीय नस्लें हैं. इनको पालने में खर्च भी काफी कम आता है और ये भारतीय माहौल में ढले भी होते हैं.
मोदी ने कहा कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां भी भारतीय नस्ल के इन कुत्तों को अपने सुरक्षा दस्ते में शामिल कर रही हैं. पिछले कुछ समय में सेना, सीआईएसएफ व एनएसजी ने मुधोल हाउंड कुत्तों को प्रशिक्षित करके डॉग स्क्वाड में शामिल किया है. सीआरपीएफ ने कोम्बाई कुत्तों को शामिल किया है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, भारतीय नस्ल के कुत्तों पर भी अनुसंधान कर रहा है.
सुरक्षा बलों में कुत्तों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने दो ऐसे ही साहसी कुत्तों सोफिया और विदा का नाम लिया, जिन्हें इस साल 74वें स्वतंत्रता दिवस पर सेनाध्यक्ष प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया. दोनों को देश की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए सम्मानित किया गया.