दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी- ऐतिहासिक दिन, दूर होंगे लोगों के कष्ट - भाईचारे के मूल्यों के लिए ऐतिहासिक दिन

नागिरकता संसद विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है

etv bharat
नरेंद्र मोदी

By

Published : Dec 11, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 8:17 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के संसद से पारित होने को भारत और इसके करुणा तथा भाईचारे के मूल्यों के लिए ऐतिहासिक दिन करार दिया.

उन्होंने ट्वीट किया कि विधेयक वर्षों तक पीड़ा झेलने वाले अनेक लोगों के कष्टों को दूर करेगा.

मोदी ने राज्यसभा में विधेयक का समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

पीएम मोदी का ट्वीट

राज्यसभा ने आज इस विधेयक को मंजूरी दे दी और इसके साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने की विधायी प्रक्रिया को मूर्त रूप मिल गया.

ये भी पढ़ें- CAB के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी जमीयत

विधेयक के पक्ष में 125 और विरोध में 105 मत पड़े. भाजपा के सहयोगी दलों-जदयू और शिरोमणि अकाली दल के साथ ही अन्नाद्रमुक, बीजद, तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस ने विधेयक का समर्थन किया.

Last Updated : Dec 12, 2019, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details