देहरादून: एक दिवसीय दौरे पर रविवार को नैनीताल पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि कुछ लोग पीएम मोदी को मुस्लिम विरोधी बता रहे हैं, जोकि बिल्कुल अलग है.
रामदास अठावले ने कहा कि कुछ लोग मोदी को मुस्लिम विरोधी बता रहे हैं, जोकि गलत है. पीएम मोदी मुस्लिम विरोधी नहीं हैं और यही कारण है कि मोदी इस बार फिर से चुनाव जीते हैं.
अठावले ने केंद्र सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि सरकार देश के सभी वर्गों के लिए सोच रही है. भाजपा सरकार ने पिछले 5 साल में करीब 13 लाख दिव्यांगों को 800 करोड़ के सामान का वितरण किया है. साथ ही दिव्यांगों की मदद के लिए देशभर में 8000 कैंप लगाये गए. जिसमें करीब 2 करोड़ से अधिक दिव्यांगों को लाभ मिला.