दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना की - पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही सभी को शिक्षक दिवस का महत्व बताया.

Teachers Day
शिक्षक दिवस

By

Published : Sep 5, 2020, 12:53 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को गढ़ने के उनके प्रयासों के लिए देश सदैव उनका आभारी रहेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'राष्ट्र निर्माण और छात्रों को गढ़ने में हमारे मेहनती शिक्षकों के योगदान के प्रति हम सदैव आभारी रहेंगे. शिक्षक दिवस के मौके पर अपने शिक्षकों के अतुलनीय प्रयासों के लिए हम उनका आभार जताते हैं.'

इस अवसर पर मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. डॉ. राधाकृष्णन की जयंती को देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षकों से बेहतर कौन देश के भव्य इतिहास से हमारे जुड़ाव को और गहरा कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने पिछले रविवार के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के उस अंश को भी साझा किया, जिसमें उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों की कहानियों को सामने लाने का आग्रह किया था.

अपने संबोधन में उन्होंने गुमनाम नायकों की कहानी सामने लाने के लिए शिक्षकों से इसके लिए तैयारी शुरू करने और एक माहौल बनाने की दिशा में काम शुरू करने का आह्वान किया था.

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का ट्वीट

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शनिवार को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन उन शिक्षकों को धन्यवाद देने का है, जो इस महामारी के दौरान भी अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं.

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू की ओर से ट्वीट किया, 'शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी गुरुजनों का अभिनन्दन! आज हम सब मिलकर, देश के उन सभी शिक्षकों को धन्यवाद दें जो इस महामारी के दौरान भी अपने विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अनवरत प्रयास कर रहे हैं.'

पढ़ें -जानें गुरु को समर्पित इस खास दिन का इतिहास और महत्व

उन्होंने कहा, 'उनके समर्पण, साहस और उनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम करें.'

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा का ट्वीट

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रोत्थान में शिक्षकों का योगदान सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा.

उन्होंने ट्वीट किया, 'पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाए जाने वाले 'शिक्षक दिवस' की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. शिक्षा से ज्ञान एवं शिक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त होता है. आपके द्वारा राष्ट्रोत्थान के लिए दी गई शिक्षाएं हमारा सदैव मार्गदर्शन करती रहेंगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details