नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र से पहले एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. उन्होंने पार्टी के नेताओं को कहा कि आपलोग नागरिकता संशोधन कानून पर बचाव की मुद्रा में ना रहें. पीएम ने कहा कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. क्योंकि इस कानून से लोगों को नागरिकता दी जाएगी, ना कि किसी की नागरिकता छीनी जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि इस देश के मुसलमानों को भी उतना ही हक है, जितना औरों का. उनके कर्तव्य भी उतने ही हैं, जितने औरों के.
राजग की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इस मुद्दे प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकता कानून पर हम कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं. जो लोग विरोध कर रहे हैं उनको समझाने की जरूरत है. इस मुद्दे पर रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं है, इस मुद्दे पर आक्रामक रहें. मोदी ने ये भी कहा कि मुस्लिम का देश पर उतना ही हक है जितना और दूसरे नागरिकों का.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने त्रिपुरा में ब्रू जनजाति के सदस्यों के पुनर्वास एवं बोडो समझौते के लिये प्रधानमंत्री की सराहना की.