दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नरेंद्र मोदी ने गुजरात की गीता को बताया प्रेरणा, अमीश त्रिपाठी से भी मिले PM - गीता रबारी से मिले पीएम मोदी

प्रसिद्ध गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने भी उनकी कला की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि गीता रबारी जैसे लोग हमारे समाज को प्रेरित करते हैं. पीएम मोदी ने मशहूर लेखक अमीश त्रिपाठी से भी भेंट की.

पीएम मोदी से मिलीं गीता राबरी

By

Published : Jul 8, 2019, 11:31 PM IST

नई दिल्ली: प्रसिद्ध गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद, उन्होंने पीएम मोदी के लिए एक गीत गाया.

मीडिया से बात करते हुए गीता कहा कि 'मुझे पहली बार गाना गाने का मौका उस समय मिला था जब मैं छोटी थी.

गीतारबारी

उस वक्त मैंने स्कूल में एक गाना गाया था, उस गाने के लिए मुझे पुरस्कार के रूप में 250 रुपये मिले. इसके बाद मैनें संगीत की शिक्षा ली.'

गीता रबारी से मिले पीएम मोदी

पढ़ें-पर्रिकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने गोवा पहुंचे पीएम मोदी

उन्होंने आगे कहा कि ' हम मालधारी समुदाय के कारण जंगल से आते हैं. मेरे पिता को 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के पोस्टकार्ड मिलने के बाद उन्होंने मुझे स्कूल में पढ़ाने के लिए भेजा.

गीता रबारी से पीएम मोदी की मुलाकात

वहीं, गीता से मिलने का बाद पीएम मोदी ने 'गीता रबारी जैसे लोग हमारे समाज को प्रेरित करते हैं. उन्होंने गायिकी के शोक को जूनून के साथ आगे बढ़ाया है. मैं युवाओं के बीच गुजराती लोक संगीत को लोकप्रिय बनाने के उनके प्रयासों से बहुत प्रभावित हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details