नई दिल्ली : भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में भेंट की. लगभग आधे घंटे की इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की.
इस बीच उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'भारत इतिहास के बेहद नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. देश एक साथ कई आंतरिक व बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है. जो चुनौतियां हमारे सामने हैं, उनका सामना करने का हमारा निश्चय दृढ़ होना चाहिए.'