दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्यों से मिले प्रधानमंत्री मोदी - modi meets members of JP morgan International Council

पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में मंगलवार को जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान ने सदस्यों से 2024-25 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के बारे जानकारी दी.

जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्यों से बात चीत करते प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Oct 23, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के चर्चित सदस्यों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री ने काउंसिल के सदस्यों को 2024-25 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

काउंसिल के सदस्यों में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस, एक अन्य पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा शामिल हैं.

मोदी ने ट्वीट किया, 'जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्यों के साथ काफी अच्छी बातचीत हुई. इनमें शीर्ष नीति निर्माता, विचारक, राजनीतिज्ञ और राजनीति विशारद, उद्योग जगत के दिग्गज, नवोन्मेषक शामिल हैं.

पीएम मोदी का ट्वीट

पढ़ें - PM ने कहा मोदी-विरोधी बयान दिलाने की कोशिश करेगा मीडिया : अभिजीत बनर्जी

बैठक में भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई.'

मोदी ने कहा कि उनकी किसिंजर, ब्लेयर और राइस के साथ शानदार बातचीत हुई. बैठक में व्यापक वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ब्लेयर के साथ अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने अपने देश में काफी योगदान दिया है और वह व्यापक वैश्विक मुद्दों पर विचार रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details