नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के चर्चित सदस्यों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री ने काउंसिल के सदस्यों को 2024-25 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.
काउंसिल के सदस्यों में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलिजा राइस, एक अन्य पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा शामिल हैं.
मोदी ने ट्वीट किया, 'जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्यों के साथ काफी अच्छी बातचीत हुई. इनमें शीर्ष नीति निर्माता, विचारक, राजनीतिज्ञ और राजनीति विशारद, उद्योग जगत के दिग्गज, नवोन्मेषक शामिल हैं.