ओसाका: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शिंजो आबे से मिलने के बाद पीएम मोदी ने ब्रिक्स देशों के प्रमुख से मुलाकात की. इनमें चीन, रूस, साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति भी शामिल रहे.
देखें वीडियो (सौ. पीएमओ ट्विटर) सभी नेताओं ने मोदी को चुनावी जीत की बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है जो न सिर्फ बेगुनाहों की हत्या करता है बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है.
पढ़ें: G-20 Summit: ट्रंप,मोदी और शिंजो आबे के बीच त्रिपक्षीय मुलाकात
जापान के ओसाका शहर में ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद और जातिवाद का किसी भी जरिए से समर्थन बंद करने की जरूरत है.
देखें वीडियो (सौ. एएनआई ट्विटर) उन्होंने कहा, 'आतंकवाद मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा है। यह सिर्फ निर्दोषों की ही हत्या नहीं करता बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है.'
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के ओसाका में हैं. यहां प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की.