नई दिल्ली/केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. इस बीच वे आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. मोदी बारिश के बीच पैदल चलकर ध्यान गुफा पहुंचे और यहां ध्यान साधना कर रहे हैं. इस गुफा में मोदी करीब 20 घंटों तक रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में शाम को होने वाली आरती में भी शामिल होंगे. बता दें, ध्यान साधना करते हुए मोदी ने भगवा वस्त्र धारण कर रखें हैं.