दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी इसी माह खाड़ी देशों का दौरा करेंगे - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 29-31 अक्टूबर तक खाड़ी देशों का दौरा कर सकते हैं. यात्रा के दौरान रियाद में आयोजित 'निवेश सम्मेलन' में उनके हिस्सा लेने की संभावना है. इस दौरान पीएम मोदी की सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और शीर्ष नेतृत्व से भी मिलने की उम्मीद है. जानें विस्तार से...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 5, 2019, 8:59 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में सऊदी अरब के दौरे पर जा सकते हैं.

दरअसल ईटीवी भारत को यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी 29-31 अक्टूबर तक खाड़ी देशों का दौरा करेंगे.

पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान रियाद में प्रस्तावित 'निवेश सम्मेलन' में हिस्सा लेने की संभावना है. इस दौरान उनके सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान और शीर्ष नेतृत्व से भी मिलने की उम्मीद है.

वहीं सरकारी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी की आगामी यात्रा को देखते हुए हाल ही में सऊदी अरब का दौरा भी किया है.

इस बीच, पाकिस्तानी सूत्रों ने भी खुलासा किया है कि निवेश सम्मेलन के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भी रियाद पहुंचने की संभावना है.

अगर ऐसा होता है तो इमरान और नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद यह तीसरा मौका होगा, जब दोनों नेता एक ही मंच पर होंगे.

इसे भी पढ़ें- शेख हसीना की PM मोदी से हुई मुलाकात, जानें किन-किन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

इसके पहले दोनों नेता शंघाई सहयोग संगठन (SCO) और संयुक्त राष्ट्र महासभा सम्मेलन (UNGA) के दौरान एक मंच पर थें, लेकिन भारत ने पाकिस्तान को पूरी तरह से अनदेखी कर दी थी.

हालांकि, पाकिस्तान अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान निरस्त होने के बाद भारत सरकार के फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने की लगातार कोशिश कर रहा है. इस संबंध में पाकिस्तान के पीएम ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के लिए रवाना होने से पहले सऊदी के क्राउन राजकुमार से मुलाकात किया था.

सरकारी सूत्रों ने यह भी बताया है कि एनएसए अजीत डोभाल की यात्रा के दौरान सऊदी ने इस मसले पर भारत को समर्थन देना का अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details