नई दिल्ली : मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के 11 साल पूरा होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में बचे सबसे कम उम्र के बच्चे के लिए एक भावुक पत्र लिखा है.
बता दें, मुंबई में 11 वर्ष पहले हुए आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इन हमलों में इजरायल के एक बच्चे मोशे तजवी होल्त्जबर्ग की जान बच गई थी, जिसके लिए मोदी ने भावुकता से भरा एक पत्र लिखा है.
मोशे दो साल का ही था, जब उसके माता-पिता को पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा नरीमन हाउस में गोली मार दी गई थी. इस अंधाधुंध गोलीबारी के बीच मोशे की नैनी सैंड्रा सेमुअल्स ने उसकी जान बचा ली थी.
बच्चे को बचाती सैंड्रा की तस्वीर उस समय दुनिया भर में छा गई थी और हर किसी ने बच्चे की जान बचाने के लिए उसकी तारीफ भी की थी.