दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई आतंकी हमले में जीवित बचे मासूम के लिए PM मोदी ने लिखा भावुक पत्र - undefined

प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई के 26/11 हमलों में बचे सबसे कम उम्र के बच्चे के लिए एक भावुक पत्र लिखा. इस पत्र में मोदी ने इजरायली अभिवादन 'शालोम' के साथ शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने नमस्ते कहा. जानें मोदी ने पत्र में और क्या कुछ लिखा...

modi letter to moshe etv bharat
PM मोदी और मोशे तजवी होल्त्जबर्ग

By

Published : Dec 2, 2019, 9:32 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के 11 साल पूरा होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में बचे सबसे कम उम्र के बच्चे के लिए एक भावुक पत्र लिखा है.

बता दें, मुंबई में 11 वर्ष पहले हुए आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इन हमलों में इजरायल के एक बच्चे मोशे तजवी होल्त्जबर्ग की जान बच गई थी, जिसके लिए मोदी ने भावुकता से भरा एक पत्र लिखा है.

मोशे दो साल का ही था, जब उसके माता-पिता को पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा नरीमन हाउस में गोली मार दी गई थी. इस अंधाधुंध गोलीबारी के बीच मोशे की नैनी सैंड्रा सेमुअल्स ने उसकी जान बचा ली थी.

बच्चे को बचाती सैंड्रा की तस्वीर उस समय दुनिया भर में छा गई थी और हर किसी ने बच्चे की जान बचाने के लिए उसकी तारीफ भी की थी.

ये भी पढ़ें :आतंक की काली छाया से आज के दिन ही मुक्त हुई थी मुंबई

27 नवंबर को लिखे पत्र में मोदी ने इजरायली अभिवादन 'शालोम' के साथ शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने नमस्ते कहा.

PM मोदी द्वारा लिखा गया पत्र

मोशे को लिखे पत्र में मोदी ने कहा, 'आप महत्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और अपने जीवन यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर रहे हैं. सैंड्रा के साहस और भारत के लोगों की प्रार्थना आपको लंबे स्वस्थ और सफल जीवन के लिए आशीर्वाद देती रहेगी.'

उन्होंने लिखा, 'आपकी कहानी हर किसी को प्रेरित करती है. यह एक चमत्कार ही था.' बता दें, 2017 में इजरायल की अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने मोशे से मुलाकात की थी, जो अब किशोरावस्था में पहुंच चुका है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details