दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने UAE में लॉन्च किया RuPay कार्ड - यूएई में लान्च हुआ RuPay कार्ड

रुपे कार्ड को आधिकारिक तौर पर शनिवार को (संयुक्त अरब अमीरात) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में लॉन्च किया गया. यूएई खाड़ी में भारतीय रुपे कार्ड लॉन्च करने वाला पहला देश बन गया है. पढ़ें पूरी खबर...

UAE में RuPay कार्ड के लान्च पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Aug 24, 2019, 10:15 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:01 AM IST

आबुधाबी: RuPay कार्ड को आधिकारिक तौर पर यूएई में लॉन्च कर दिया गया है. इसे अबू धाबी के अमीरात पैलेस में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लॉन्च किया गया. इससे भारत के व्यापारिक हितों और खाड़ी क्षेत्र में प्रवासी भारतीयों को सहायता मिलेगी. इसके साथ यूएई खाड़ी में भारतीय रुपे कार्ड लॉन्च करने वाला पहला देश बन गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान भारतीय मिठाई खरीदने के लिए अपना रुपे कार्ड स्वाइप किया, जिसे वह रविवार को बहरीन में श्रीनाथ जी के मंदिर में प्रसाद के रूप में अर्पित करेंगे.

आपको बता दें पीएम पेरिस में द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन और बिअरिट्ज में जी -7 शिखर सम्मेलन के बीच यूएई का दौरा कर रहे हैं.

RuPay कार्ड से मिठाई खरिदते प्रधानमंत्री मोदी

बता दें, यूएई के कुल 21 व्यावसायिक समूह इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने RuPay कार्ड से भुगतान करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा यह पहल भारत और यूएई के व्यापारिक संबंधों को और गहरा करेगी.

आपको बता दें, यूएई में सालाना तीन मिलियन के करीब भारतीय पर्यटक घूमने जाते हैं. यूएई में RuPay कार्ड की स्वीकृति के बाद पर्यटक शुल्क कम होगा क्योंकि पर्यटक विनिमय दर पर बचत कर सकेगा. वहीं यूएई में 175 हजार मर्चेंट स्वीकृति स्थानों पर पांच हजार एटीएम और कैश एक्सेस की जगहों पर RuPay (रुपे) की मदद से पैसे निकाले जा सकेंगें.

पढ़ें- मोदी ने यूएई में रुपे कार्ड से खरीदा लड्डू

यही नहीं पीएम मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस की मौजूदगी में यूएई के महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर डाक टिकट भी जारी किया.

गौरततलब है कि इसके पहले इस साल की शुरुआत में अबूधाबी में शांति, सहिष्णुता और स्थिरता पर एक जायद-गांधी डिजिटल संग्रहालय बाबा जायद और महात्मा गांधी की साझा मूल्यों और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए स्थापित किया गया था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details