दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जंगल राज' लौटा तो महामारी की दोहरी मार झेलेगा बिहार : मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार पहुंचे. उनकी पहली चुनावी रैली दरभंगा में हुई, दूसरी मुजफ्फरपुर में हो रही है और तीसरी रैली पटना में होगी. बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज बिहार पहुंचेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके पहले भी दोनों नेता रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.

pm modi in muzaffarpur
pm modi in muzaffarpur

By

Published : Oct 28, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 1:33 PM IST

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने दरभंगा में एक रैली को संबोधित किया था.

मोदी ने कहा बिहार चुनाव ऐसे लोगों को दोबारा चुनने का मौका है, जिन्होंने राज्य को अंधकार से बाहर निकाला है. अगर 'जंगल राज' के समर्थक सत्ता में लौटे तो बिहार महामारी के दौरान दोहरी मार झेलेगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली में कहा।

अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि इस बार बिहार का चुनाव बहुत ही असाधारण परिस्थिति में हो रहा है. कोरोना के कारण आज पूरी दुनिया चिंता में है. महामारी के समय में बिहार को स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है. विकास को, सुशासन को सर्वोपरि रखने वाली सरकार की जरूरत है.

पीएम ने कहा कि ये समय हवा-हवाई बातें करने वालों को नहीं, बल्कि जिनके पास अनुभव है, जो बिहार को एक गहरे अंधेरे से निकालकर यहां लाए हैं, उन्हें दोबारा चुनने का है.

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा. जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है.

पीएम ने कहा कि यह चुनाव बिहार का भाविष्य तय करेगा. आपका एक वोट ये तय करेगा कि आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर निकले भारत में बिहार की भूमिका क्या होगी? आपका एक वोट तय करेगा कि आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेजी से हम पूरा कर पाएंगे.

NDA सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो निवेश कर रही है, गांवों के पास बेहतर सुविधाएं विकसित करने पर जोर दे रही है, उसका लाभ बिहार के लोगों को मिलने वाला है. इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का स्पेशल फंड बनाया गया है.

वो दल जिन्होंने बिहार को अराजकता दी, कुशासन दिया वो फिर मौका खोज रहे हैं. जिन्होंने बिहार के नौजवानों को गरीबी और पलायन दिया, सिर्फ अपने परिवार को हजारों करोड़ का मालिक बना दिया, वो फिर मौका चाहते हैं. वो दल जो बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिए बदनाम हैं, जिनसे निवेशक कोसों दूर भागते हैं, वो लोग बिहार के लोगों को विकास के वायदे कर रहे हैं. सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी.

अपना काम, अपना कारोबार करने वालों के साथ इन लोगों का जो बर्ताव रहा है, उसे तो बिहार के लोग कभी नहीं भूल सकते. रंगदारी दी तो बचेंगे, नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपीराइट तो उन लोगों के पास ही है. इसलिए इनसे सावधान रहना है.

इन दलों की राजनीति झूठ, फरेब और भ्रम पर आधारित है. इन लोगों के पास बिहार के विकास का न ही कोई रोडमैप है और न ही कोई अनुभव.

आज बिहार का युवा विश्वास और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. उसकी आकांक्षाएं और अपेक्षाएं पूरी हों, इसके लिए बिहार में सुशासन का बने रहना जरूरी है. नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार सुशासन के जिस रास्ते पर चला है उसे केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद नई ऊर्जा मिली है.

बीते वर्षों में बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए अभूतपूर्व काम किया गया है. बिहार के गरीब से गरीब परिवार को वो मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं, जिनका इंतजार उसने दशकों तक किया है.

आज बिहार का युवा विश्वास और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. उसकी आकांक्षाएं और अपेक्षाएं पूरी हों, इसके लिए बिहार में सुशासन का बने रहना जरूरी है. नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार सुशासन के जिस रास्ते पर चला है उसे केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद नई ऊर्जा मिली है.

बीते वर्षों में बिहार के इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए अभूतपूर्व काम किया गया है. बिहार के गरीब से गरीब परिवार को वो मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं, जिनका इंतजार उसने दशकों तक किया है. हाल ही में एक और बड़ी योजना शुरु की गई है, जिनका लाभ बिहार के लोगों को भी मिलेगा. पीढ़ी दर पीढ़ी गांवों में रहने के बाद भी गांव के घरों का कोई कानूनी दस्तावेज न होने से ग्रामीणों को दिक्कतें होती हैं.

इस समस्या के समाधान के लिए स्वामित्व योजना शुरु की गई है। अब तक करीब 1 लाख लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है.

यहां मुजफ्फरपुर में नया LPG प्लांट लगा है. इसके अलावा पटना और पूर्णिया में भी LPG प्लांट्स का विस्तार किया गया है. सिर्फ LPG ही नहीं इस पाइपलाइन से बिहार के अनेक जिलों में, अनेक शहरों में पाइप से सस्ती गैस पहुंचाई जा रही है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details