मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने दरभंगा में एक रैली को संबोधित किया था.
मोदी ने कहा बिहार चुनाव ऐसे लोगों को दोबारा चुनने का मौका है, जिन्होंने राज्य को अंधकार से बाहर निकाला है. अगर 'जंगल राज' के समर्थक सत्ता में लौटे तो बिहार महामारी के दौरान दोहरी मार झेलेगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली में कहा।
अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि इस बार बिहार का चुनाव बहुत ही असाधारण परिस्थिति में हो रहा है. कोरोना के कारण आज पूरी दुनिया चिंता में है. महामारी के समय में बिहार को स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है. विकास को, सुशासन को सर्वोपरि रखने वाली सरकार की जरूरत है.
पीएम ने कहा कि ये समय हवा-हवाई बातें करने वालों को नहीं, बल्कि जिनके पास अनुभव है, जो बिहार को एक गहरे अंधेरे से निकालकर यहां लाए हैं, उन्हें दोबारा चुनने का है.
मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा. जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है.
पीएम ने कहा कि यह चुनाव बिहार का भाविष्य तय करेगा. आपका एक वोट ये तय करेगा कि आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर निकले भारत में बिहार की भूमिका क्या होगी? आपका एक वोट तय करेगा कि आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेजी से हम पूरा कर पाएंगे.
NDA सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो निवेश कर रही है, गांवों के पास बेहतर सुविधाएं विकसित करने पर जोर दे रही है, उसका लाभ बिहार के लोगों को मिलने वाला है. इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का स्पेशल फंड बनाया गया है.
वो दल जिन्होंने बिहार को अराजकता दी, कुशासन दिया वो फिर मौका खोज रहे हैं. जिन्होंने बिहार के नौजवानों को गरीबी और पलायन दिया, सिर्फ अपने परिवार को हजारों करोड़ का मालिक बना दिया, वो फिर मौका चाहते हैं. वो दल जो बिहार के उद्योगों को बंद करने के लिए बदनाम हैं, जिनसे निवेशक कोसों दूर भागते हैं, वो लोग बिहार के लोगों को विकास के वायदे कर रहे हैं. सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी.