दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम ने 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से किया संवाद - लाभार्थियों से संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से संवाद किया.

'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से संवाद कर रहे पीएम मोदी
'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से संवाद कर रहे पीएम मोदी

By

Published : Oct 27, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में स्ट्रीट वेंडर्स की बहुत बड़ी भूमिका है. यूपी से जो पलायन होता था उसे कम करने में भी रेहड़ी-पटरी के व्यवसाय की बहुत बड़ी भूमिका है. इसलिए पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पहुंचाने में भी यूपी आज पूरे देश में नंबर वन है.

उन्होंने कहा कि आज हमारे रेहड़ी-पटरी वाले साथी फिर से अपना काम शुरु कर पा रहे है. आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहे है. 1 जून को पीएम स्वनिधि योजना को शुरु किया गया था. 2 जुलाई को ऑनलाइन पॉर्टल पर इसके लिए आवेदन शुरु हो गए थे. योजनाओं पर इतनी गति देश पहली बार देख रहा है.

मोदी ने कहा कि मेरे गरीब भाई बहनों को कैसे कम से कम तकलीफ उठानी पड़े, सरकार के सभी प्रयासों के केंद्र में यही चिंता थी. इसी सोच के साथ देश ने 1 लाख 70 हजार करोड़ से गरीब कल्याण योजना शुरू की.

पीएम ने कहा कि आज का दिन आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण दिन है. कठिन से कठिन परिस्थितियों का मुकाबला ये देश कैसे करता है, आज का दिन इसका साक्षी है. कोरोना संकट ने जब दुनिया पर हमला किया, तब भारत के गरीबों को लेकर तमाम आकांक्षा व्यक्त की जा रही थी:

पीएम ने संबोधन में कहा कि हमारे रेहड़ी-पटरी वालों की मेहनत से देश आगे बढ़ता है. ये लोग आज सरकार का धन्यवाद दे रहे हैं, लेकिन मैं इसका श्रेय सबसे पहले बैंक कर्मियों की मेहनत को देता हूं. बैंक कर्मियों की सेवा के बिना ये कार्य नहीं हो सकता था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए ये अनुभव किया कि सभी को खुशी भी है और आश्चर्य भी है. पहले तो नौकरी वालों को लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने होते थे, गरीब आदमी तो बैंक के भीतर जाने का भी नहीं सोच सकता था। लेकिन आज बैंक खुद आ रहा है.

Last Updated : Oct 27, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details