दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ISRO सेंटर में PM से छात्र ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति बनना चाहता हूं' तो मोदी बोले... - Why not PM

ISRO सेंटर में चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने आए बच्चों से पीएम ने बातचीत की. इस दौरान पीएम से एक बच्चे ने कहा कि वो भविष्य में भारत का राष्ट्रपति बनना चाहता है. पढ़ें पीएम मोदी ने इसके जवाब में क्या कहा...

बच्चों के साथ पीएम मोदी

By

Published : Sep 7, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:05 PM IST

बेंगलुरु: चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम की चांद पर लैंडिग देखने के लिए पीएम के साथ स्कूली बच्चे भी ISRO सेंटर पहुंचे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी से एक बच्चे ने कहा कि वो भविष्य में भारत का राष्ट्रपति बनना चाहता है. पीएम मोदी ने यह सुनते ही उसकी पीठ थपथपाई और कहा कि आप राष्ट्रपति ही क्यों, प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनना चाहते हैं.

बता दें, पीएम मोदी के इतना कहते ही वहां मौजूद सारे छात्र हंसने लगे. पीएम ने इस दौरान बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया. पीएम की मौजूदगी से बच्चों में काफी उत्साह दिखा. आपको बता दें पीएम मोदी के साथ चंद्रयान 2 की लैंडिंग देखने भूटान के छात्र भी आए थे.

बच्चों से बातचीत करते पीएम मोदी

पढ़े:चंद्रयान-2 मिशन पर बोले PM, हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है

गौरतलब है कि 'चंद्रयान-2' के लैंडर 'विक्रम' का चांद पर उतरते समय जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया. संपर्क जब टूटा, तब लैंडर चांद की सतह से सिर्फ 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था. लैंडर से संपर्क टूट जाने के कारण 'सॉफ्ट लैंडिंग' के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैंडर का संपर्क टूट जाने के बाद इसरो के वैज्ञानिकों से कहा, 'देश को आप पर गर्व है. सर्वश्रेष्ठ के लिए उम्मीद करें. हौसला रखें. जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.'

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details