बेंगलुरु: चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम की चांद पर लैंडिग देखने के लिए पीएम के साथ स्कूली बच्चे भी ISRO सेंटर पहुंचे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी से एक बच्चे ने कहा कि वो भविष्य में भारत का राष्ट्रपति बनना चाहता है. पीएम मोदी ने यह सुनते ही उसकी पीठ थपथपाई और कहा कि आप राष्ट्रपति ही क्यों, प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनना चाहते हैं.
बता दें, पीएम मोदी के इतना कहते ही वहां मौजूद सारे छात्र हंसने लगे. पीएम ने इस दौरान बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया. पीएम की मौजूदगी से बच्चों में काफी उत्साह दिखा. आपको बता दें पीएम मोदी के साथ चंद्रयान 2 की लैंडिंग देखने भूटान के छात्र भी आए थे.