दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव से पहले बिहार को सौगात, पीएम ने सात परियोजनाओं का किया उद्घाटन - बिहार में सात केंद्रीय परियोजनाएं

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिली है. पीएम मोदी ने 541 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के लोगों को सात परियोजनाओं की सौगात दी.

modi nitish talk
चुनाव से पहले बिहार को सौगात

By

Published : Sep 15, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 2:13 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में शहरी अवसंरचना से जुड़ी सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुए इस समारोह में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ उनमें से चार परियोजनाएं जलापूर्ति से संबंधित हैं. एक परियोजना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट से संबंधित है, जबकि दो जल-मल शोधन संयंत्र से जुड़ी हुई है.

सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, 'इन सभी परियोजनाओं की लागत 541 करोड़ है. सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन बुडको द्वारा किया जा रहा है.'

पीएम ने सात परियोजनाओं का किया उद्घाटन

शिलान्यास करते वक्त पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज चार योजनाओं का उद्धाटन हुआ उसमें पटना शहर के बेउर और करमलीचक में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा अमृत योजना के तहत शिवान और छपरा में पानी से जुड़े प्रोजेक्ट भी शामिल हैं. इसके अलावा मुंगेड़ और जमालपुर में पानी की कमी को दूर करने वाली जलापूर्ति परियोजनाओं और मुजफ्फरपुर में नमामी गंगे के तहत रीवर फ्रंड डेवलपमेंट का आज शिलान्यास किया गया. उन्होंने शहरी गरीबो और मध्यमवर्गीय लोगों का जीवन आसान बनाने वाली इन नई सुविधाओं के लिए सभी को बधाई दी. इसके अलावा पीएम ने सभी देशवासियों को अभियंता दिवस की भी शुभकामनाएं दी.

पीएम मोदी ने किया सात परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री जिन सात परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, उनमें पटना नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत बेऊर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत बनाए गए जल-मल शोधन संयंत्र भी शामिल है. इसके अलावा सीवान नगर परिषद और छपरा नगर निगम के क्षेत्र में जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण हुआ. इन दोनों योजनाओं के तहत स्थानीय नागरिकों को चौबीसों घंटे पीने का शुद्ध जल मिलेगा.

'मुंगेर जलापूर्ति योजना' का भी किया शिलान्यास
इसी प्रकार मुंगेर नगर निगम में 'मुंगेर जलापूर्ति योजना' का भी शिलान्यास किया. इस योजना के पूर्ण होने से नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध होगा. साथ ही नगर परिषद जमालपुर में भी जमालपुर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया.

मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री के हाथों नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का शिलान्यास भी किया. इसके अंतर्गत मुजफ्फरपुर शहर के तीन घाटों (पूर्वी अखाड़ा घाट, सीढ़ी घाट, चन्दवारा घाट) का विकास किया जायेगा. रिवर फ्रंट पर कई प्रकार की मूलभूत सुविधायें मसलन शौचालय, इनफार्मेशन कियोस्क, चेंजिंग रूम, पाथवे, वाच टावर इत्यादि उपलब्ध होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहे मौजूद
बयान में कहा गया कि रिवर फ्रंट का निर्माण हो जाने से घाटों का मनोरम दृश्य के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जो मुजफ्फरपुर वासियों के लिए भविष्य में आकर्षण का केन्द्र साबित होगा. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहें.

बता दें कि मोदी ने रविवार को बिहार में 900 करोड़ रुपये की पेट्रोलियम परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. इनमें पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और बांका और चंपारण जिलों में दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं.

Last Updated : Sep 15, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details