दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वाराणसी में बोले पीएम मोदी : देश के हर व्यक्ति का विकास करना ही हमारी सरकार का लक्ष्य - cm yogi adityanath

pm modi in varanasi
pm modi in varanasi

By

Published : Feb 16, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:23 PM IST

15:55 February 16

प्रधानमंत्री मोदी ने एमएसएमई तथा यूपी निर्यात विभाग के ई-कॉमर्स पोर्टल को किया लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएसएमई तथा यूपी निर्यात प्रमोशन विभाग के ई-कॉमर्स पोर्टल को लॉन्च किया.

15:54 February 16

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल पहुंचे. वह जल्द ही 'काशी एक रूप अनेक' का उद्घाटन करेंगे, जो एक सांस्कृतिक, कला और हस्तशिल्प प्रदर्शनी है.

15:54 February 16

मोदी वाराणसी के अपने तीसरे कार्यक्रम में शामिल

काशी में ये मेरा तीसरा कार्यक्रम है. सबसे पहले मैं अध्यात्म के कुंभ में था. फिर मैं आधुनिकता के कुंभ में गया, बनारस के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अब मैं एक प्रकार से स्वरोजगार के कुंभ में पहुंच गया हूं.

14:03 February 16

प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

बिंदुवार पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन :

  • काशी विश्वनाथ धाम में तमाम कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं. बहुत ही जल्दी से बाबा का दिव्य प्रांगण एक आकर्षक और भव्य रूप में हम सभी के सामने आएगा.
  • इसी तरह अयोध्या में भी श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हो चुका है.
  • आज काशी आने वाला हर श्रद्धालु सुखद अनुभव लेकर यहां से जाता है.
  • कुछ दिन पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति भी यहां आए थे, तो यहां के अद्भुत वातावरण, दिव्य अनुभूति से बहुत मंत्रमुग्ध थे. सोशल मीडिया में उन्होंने काशी के साथियों की बहुत प्रशंसा की है.
  • आज जब भारत में जब पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात हो रही है तो पर्यटन उसका अहम हिस्सा है.
  • भारत के पास हैरिटेज टूरिज्म की बहुत बड़ी ताकत है. काशी समेत आस्था से जुड़े तमाम स्थानों को नई तकनीक का उपयोग करके विकसित किया जा रहा है.
  • काशी सहित इस पूरे क्षेत्र में हो रहे कनेक्टिविटी के काम आपकी सुविधा के साथ-साथ रोजगार निर्माण के भी बड़े साधन तैयार कर रहे हैं. विशेषतौर पर पर्यटन आधारित रोजगार, जिसको लेकर काशी और आस-पास के क्षेत्रों में बहुत बड़ी संभावना है, उनको बल मिल रहा है.
  • बीते पांच वर्षों में वाराणसी जनपद में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य या तो पूरे हो चुके हैं, या काम चल रहा है.
  • देवी अहिल्याबाई होलकर के बाद इतने बड़े पैमाने पर काशी नगरी के लिए काम हो रहे हैं, तो उसके पीछे महादेव का ही आशीर्वाद है.
  • जो विकास के आखरी पायदान पर है, उसे पहले पायदान पर लाने के लिए काम हो रहा है. चाहे वो पूर्वांचल हो, पूर्वी भारत हो, उत्तर पूर्व हो, देश के 100 से ज्यादा आकांक्षी जिले हों, हर क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं.
  • पं. दीनदयाल जी की आत्मा हमें हमेशा प्रेरणा देती रहती है. दीनदयाल उपाध्याय जी ने हमें अंत्योदय का मार्ग दिखाया था. यानि जो समाज की आखिरी पंक्ति में हैं, उसका उदय. 21वीं सदी का भारत, इसी विचार से प्रेरणा लेते हुए अंत्योदय के लिए काम कर रहा है.
  • आज इस क्षेत्र, दीनदयाल जी की स्मृति स्थली का जुड़ना, अपने नाम पड़ाव की सार्थकता को और सशक्त कर रहा है. ऐसा पड़ाव जहां, सेवा, त्याग, विराग और लोकहित सभी एक साथ जुड़कर एक दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होंगे.
  • मां गंगा जब काशी में प्रवेश करती हैं, तो वो उन्मुक्त होकर अपनी दोनों भुजाओं को फैला देतीं हैं. एक भुजा पर धर्म, दर्शन और आध्यात्म की संस्कृति विकसित हुई है और दूसरी भुजा, यानि इस पार, सेवा, त्याग, समर्पण और तपस्या, मूर्तिमान हुई है.

13:57 February 16

प्रधानमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 1200 करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित किया.  

13:52 February 16

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

13:27 February 16

वाराणसी में मोदी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट उंची प्रतिमा का अनावरण

प्रधानमंत्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. 

13:14 February 16

दीनदयाल स्मृति उपवन पहुंचे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी जगद्गुरु विश्वराध्य गुरुकुल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद दीनदयाल स्मृति उपवन पहुंच गए हैं. यहां प्रधानमंत्री मोदी दीनदयाल उपाध्याय की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण करने के साथ वाराणसी को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे. 

12:11 February 16

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री का संबोधन

 जानें जगद्गुरु विश्वराध्य गुरुकुल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने क्या कहा

  • जंगमवाड़ी मठ भावात्मक और मनोवैज्ञानिक रूप से वंचित साथियों के लिए प्रेरणा का माध्यम है. संस्कृत भाषा और दूसरी भारतीय भाषाओं को ज्ञान का माध्यम बनाते हुए, टेक्नॉलॉजी का समावेश आप कर रहे हैं, वो भी अद्भुत है.
  • भक्ति से मुक्ति का मार्ग दिखाने वाले इस दर्शन को भावी पीढ़ी तक पहुंचना चाहिए. एक App के माध्यम से इस पवित्र ज्ञानग्रंथ का डिजिटलीकरण युवा पीढ़ी के जुड़ाव को और बल देगा, उनके जीवन की प्रेरणा बनेगा.
  • भारत के पुरातन ज्ञान और दर्शन के सागर सिद्धांत शिखामणि को 21वीं सदी का रूप देने के लिए मैं विशेष रूप से आपका अभिनंदन करता हूं.
  • भारत में राष्ट्र का ये मतलब कभी नहीं रहा कि किसने कहां जीत हासिल की, किसकी कहां हार हुई।
  • हमारे यहां राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कृति और संस्कारों से सृजित हुआ है, यहां रहने वालों के सामर्थ्य से बना है.
  • वीरशैव परंपरा वो है, जिसमें वीर शब्द को आध्यात्म से परिभाषित किया गया है। जो विरोध की भावना से ऊपर उठ गया है वही वीरशैव है। यही कारण है कि समाज को बैर, विरोध और विकारों से बाहर निकालने के लिए वीरशैव परंपरा का सदैव आग्रह रहा है
  • संस्कृति और संस्कृत की संगम स्थली में आप सभी के बीच आना, मेरा लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है. बाबा विश्वनाथ के सानिध्य में, मां गंगा के आंचल में, संत वाणी का साक्षी बनने का अवसर बार-बार नहीं मिलता.

11:56 February 16

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंंत्री मोदी जंगमबाड़ी मठ पहुंचकर वीर शैव कुंभ में हिस्सा ले रहे हैं. 

11:31 February 16

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के जंगमवाड़ी मठ में पूजा की. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे. 

10:44 February 16

LIVE वाराणसी में मोदी

पीएम का स्वागत करते हुए योगी आदित्यनाथ

वाराणासी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं. मोदी आज काशी के लोगों को 1200 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. इस दौरान वह करीब 997.10 करोड़ की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं उपकेंद्र समेत 14 परियोजनाओं की नींव रखने के साथ ही महाकाल एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

नरेंद्रे मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में 63 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यहां से ही पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे. पीएम मोदी इनमें लगभग 1000 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और 200 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नवनिर्मित 430 बेड वाले सुपर स्पेशल अस्पताल के निर्माण पर कुल 18,373 लाख रुपये खर्च हुए हैं. अस्पताल में रेडियोलॉजी, न्यूरो विज्ञान, न्यूरो शल्य चिकित्सा, गैस्ट्रो किडनी, मधुमेह, जलने से संबंधित इलाज, प्लास्टिक सर्जरी और हृदय रोग में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं प्रदान की जाएंगी.

इन परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी कुल 34 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनकी कुल लागत 99 करोड़ 709 लाख रुपये है. जिन कार्यों का लोकार्पण होना है, वह इस प्रकार हैं-

  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 430 बेड का सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल.
  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 74 बेड का मनोरोग अस्पताल.
  • महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर.
  • बीएचयू के अंतर्गत आवासीय भवनों का निर्माण.
  • काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वैदिक विज्ञान केंद्र का निर्माण.
  • डीडीयू-जीकेवाई (DDU-GKY) के अंतर्गत सिंचाई हेतु लक्षित नलकूप के 35 फीडरों का लोक निर्माण.
  • शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का उच्चीकरण.
  • स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत मंदाकिनी कुंड का जीणोद्वार.
  • डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ कान्हा उपवन गोशाला.
  • डोमरी पाइप पेयजल योजना.
  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अन्न क्षेत्र का निर्माण.
  • पुलिस लाइन वाराणसी में 200 व्यक्तियों की क्षमता का बहुमंजिला बैरक.
  • चौकाघाट लहरतारा मार्ग पर चार लेन फ्लाईओवर.
  • क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला शिवपुर वाराणसी के सुंदरीकरण का कार्य 35/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कंदवा.
  • बुद्धा थीम पार्क, ऑडिटोरियम भवन की फर्निशिंग एवं साज-सज्जा.
  • सारनाथ में मुनारी होते हुए रोना खुर्द तक चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य.
  • बाबतपुर चौबेपुर भगतुआ बलुआ ब्रिज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण.
  • राजातालाब पुलिस चौकी से कौशलपुरी होते हुए जखनी तक चौड़ीकरण का कार्य.
  • लालपुर चट्टी से भीकमपुर होते हुए तक्खु की बौली तक मार्ग का निर्माण.
  • जखनी त्रिमुहानी शहंशाहपुर बेलवा तक मार्ग का निर्माण.
  • चित्तूपुर टिकरी आईटीआई मार्ग से डॉफी बाईपास से टिकरी होते हुए नुआंव बाईपास तक मार्ग का निर्माण.
  • भाऊपुर कालिकाधाम मार्ग का निर्माण.
  • मोहनसराय से लहरतारा होते हुए अकेलवा कोटवा मार्ग का निर्माण.
  • पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग NH-2 मोहनसराय कैंट मार्ग पर चौड़ीकरण एवं डिवाइडर नाली और रोड का फर्नीचर कार्य.
  • रथयात्रा क्रॉसिंग से भूलनपुर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य.
  • चौकाघाट लकड़ी की टाल से संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुए अमर उजाला तिराहा तक पटरी पर चौड़ीकरण इंटरलॉकिंग नाली यूटिलिटी ड्रेसिंग का कार्य.
  • मवैया तिराहा से हवेलिया चौराहा तक पटरी पर चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य.
  • किला कटारिया मार्ग का सामान्य मरम्मत का कार्य.
  • पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 का सुंदरीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य.
  • रामबाग जीवनाथपुर मार्ग से चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य.
  • शिवपुर लिंक मार्ग पर चौणीकरण और सुधार का कार्य
Last Updated : Mar 1, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details