दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुणे : पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में शामिल हुए PM मोदी - modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए. शुक्रवार को शुरू हुआ यह तीन दिवसीय सम्मेलन रविवार को समाप्त होगा. जानें विस्तार...

etv bharat
पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में PM मोदी

By

Published : Dec 7, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 3:59 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए. शुक्रवार को शुरू हुआ यह तीन दिवसीय सम्मेलन रविवार को समाप्त होगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी सम्मेलन में शरीक हो रहे हैं.

पीएमओ ने ट्वीट किया

इसपर पीएमओ ने ट्वीट भी किया...

अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन के लिए भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) जाने से पहले मोदी राज भवन में सशस्त्र बल झंडा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 2016 में नगरोटा आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर कुनाल गोसावी की पत्नी और बेटी से भी मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें- बदले की भावना से लिया गया न्याय, न्याय नहीं होता : CJI

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, 'पुणे में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन चल रहा है. देशभर से शीर्ष पुलिस अधिकारी इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.'

प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बल झंडा दिवस को दर्शाने वाला 57 मिनट का वीडियो टि्वटर पर जारी करते हुए कहा, 'सशस्त्र बल झंडा दिवस के अवसर पर हम बल एवं उनके परिवार के अदम्य साहस को सलाम करते हैं. मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि आप बल के कल्याण की दिशा में योगदान करें.'

Last Updated : Dec 7, 2019, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details