मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो भवन का शिलान्यास किया, जहां से मुंबई महानगर में प्रस्तावित 337 किलोमीटर की मेट्रो लाइन का नियंत्रण होगा.उन्होंने मुबंई में अत्याधुनिक मेट्रो कोच का उद्घाटन किया. यह मेक इन इंडिया के अंतर्गत पहला मेट्रो कोच है.
गौरतलब है, आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां लगभग 19 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले तीन मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी है. इस दौरान पीएम ने लोगों को संबोधित भी किया.
जानें प्रधानमंत्री के संबोधन का बिंदुवार सिलसिला:
- हम सबको ये नहीं भूलना चाहिए कि चंद्रयान के साथ भेजा गया ऑर्बिटर, अभी वहीं हैं. वह लगातार चंद्रमा की परिक्रमा कर रहा है. ये भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
- ISRO और उसके साथ काम करने वाले लोग वो हैं जो, लक्ष्य प्राप्त करने तक न तो रुकते हैं, न थकते हैं और न बैठते हैं.
- मिशन चंद्रयान में एक रुकावट आज हमने देखी है. लेकिन ISRO के वैज्ञानिक तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक मंजिल पर नहीं पहुंच जाते, चांद पर नहीं पहुंच जाते.
- सबसे ऊंचे स्तर पर वो लोग पहुंचते हैं जो लगातार रुकावटों और बड़ी से बड़ी चुनौतियों के बावजूद, निरंतर प्रयास करते रहते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही दम लेते हैं.
- अपने लक्ष्य के लिए कैसे दिन-रात एक कर दिया जाता है. कैसे विपरीत से विपरीत परिस्थिति और चुनौती में भी पूरी तन्मयता के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया जाता है.
- मुंबई और महाराष्ट्र के लोगों की सादगी और स्नेह मुझे हमेशा अभिभूत कर देता है. चुनाव प्रचार के दौरान महाराष्ट्र के अनेक शहरों में मैंने लोगों से संवाद किया. उस दौरान मुंबई में जो रात में सभा हुई थी उसकी चर्चा कई दिनों तक हुई. इस स्नेह के लिए मैं आपका आभारी हूं.
तीन मेट्रो परियोजनाएं जिनकी प्रधानमंत्री मोदी घोषणा करेंगे वे हैं- 9.2-किलोमीटर गैमुख-शिवाजी चौक (मीरा रोड) मेट्रो -10 कॉरिडोर हैं, 12.8 किलोमीटर वाला वडाला-सीएसटी मेट्रो -11 कॉरिडोर और 20.7 किलोमीटर कल्याण-तलोजा मेट्रो -12 कॉरिडोर.
यहां PM मोदी मेट्रो लाइन का शिलान्यास करेंगे. बता दें कि शिलान्यास से पहले उन्होंने विले पार्ले में लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदीर में की पूजा अर्चना की .