नई दिल्ली/मेरठ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. 'मिशन शक्ति' को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए कटाक्ष का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि मैं ए-सेट की बात कर रहा था और कुछ बुद्धिमान लोग (राहुल गांधी) को ये सब थियेटर लग रहा था. ये बात मोदी ने मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए कही.
बोर्ड बदलने से दुकान नहीं बदलती
रैली में विपक्ष पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, 'बोर्ड बदलने से दुकान नहीं बदलती. सपा के शासन काल में हुए दंगों का दंश आप सब झेल रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'मत भूलिए ये वही लोग हैं, जो तीन तलाक के खिलाफ कानून का विरोध करते हैं. जो कहते हैं कि तीन तलाक की वजह से महिलाओं की हत्या नहीं होती, कम से कम वो बच तो जाती है.'
संकल्प रैली में मोदी ने भरी हुंकार
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से विजय संकल्प रैली में हुंकार भरते हुए कहा कि जमीन हो, आसमान हो या फिर अंतरिक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का साहस, आपके इस चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है.