दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : पीएम मोदी ने गंगा सफाई अभियान का लिया जायजा - कानपुर में पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. उन्होंने प्रदेश के सीएम के साथ गंगा सफाई अभियान की समीक्षा की. मोदी ने कानपुर में वोटिंग भी की. उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत और बिहार के उप सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे.

modi in kanpur etv bharat
कानपुर में पीएम मोदी

By

Published : Dec 14, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Dec 14, 2019, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे हैं. यहां वह 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी शामिल हैं.

कानपुर में वोटिंग करते पीएम मोदी.

समीक्षा बैठक में पहुंचे पीएम मोदी

  • कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय परिषद में पीएम पहुंचे.
  • बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
  • इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे.
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिन पहले ही मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं.
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस मीटिंग में शिरकत कर रहे हैं.
  • केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर समेत कई मंत्री बैठक में शिरकत कर रहे हैं.
    कानपुर पहुंचे PM मोदी

गंगा को साफ करने के लिए किए गए प्रयासों की होगी समीक्षा

  • राष्ट्रीय गंगा परिषद की इस बैठक के जरिए गंगा को अविरल और निर्मल करने के वादे पर किए गए प्रयासों की समीक्षा होगी.
  • गंगा स्वच्छता से जुड़े नए एक्शन प्लान की भी घोषणा की जाएगी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले यहां पर नमामि गंगे परियोजना संबंधी कार्यों की प्रदर्शनी देखेंगे.
  • इसके बाद उनकी अध्यक्षता में बैठक शुरू होगी.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी विशिष्ट जनों का स्वागत करेंगे.
  • केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बैठक की भूमिका के रखेंगे फिर नमामि गंगे संबंधी बिंदुओं और एजेंडे पर बैठक शुरू होगी.
Last Updated : Dec 14, 2019, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details