नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर सबसे करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मुझे इतनी गालियां दीं हैं, अब जब मैं जवाब दे रहा हूं, तो ये बौखला गए हैं.
पीएम मोदी ने हरियाणा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इनके एक नेता ने मुझे हिटलर, तो दूसरे ने मुझे बदतमीज नालायक बेटा कहा. इतना ही नहीं, मुझे रैबीज बीमारी से पीड़ित बंदर, चूहा और लहू पुरुष बोला गया. कांग्रेस वालों ने मुझे रावण, सांप, बिच्छू, गंदा आदमी, जहर बोने वाला तक बोला.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा, तो दूसरा मुझे गंगू तेली कहने आ गया. इनके एक नेता ने मुझे पागल कुत्ता कहा, तो दूसरे नेता ने भस्मासुर की उपाधि दे दी, इनके एक और मंत्री ने मुझे वायरस कहा, तो दूसरे ने दाऊद इब्राहिम का दर्जा दे दिया.