नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून पर जारी विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि देशहित के लिए कभी-कभी लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है. हालांकि, उन्होंने किसी मुद्दे का नाम नहीं लिया. वह शुक्रवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
मोदी ने कहा कि देश के लिए काम करने में काफी गुस्सा झेलना पड़ता है, कई लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ती है इसके अलावा कई आरोपों से गुजरना पड़ता है.