दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : पीएम मोदी करेंगे 12 रैलियां, 23 से शुरुआत - 12 रैलियां

नरेन्द्र मोदी की बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए 12 रैलियां होंगी. इसमें सबसे पहले 23 तारीख को सासाराम, गया और भागलपुर में रैली करेंगे. वहीं 28 को दरभंगा में पहली रैली, मुज़फ्फरपुर में दूसरी और पटना में तीसरी रैली करेंगे. फिर वह एक तारीख को आएंगे.

पीएम मोदी करेंगे 12 रैलियां
पीएम मोदी करेंगे 12 रैलियां

By

Published : Oct 16, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 1:52 PM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 रैलियां होंगी और पहली रैली 23 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी. बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी.

फडणवीस ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी रैलियां राजग की रैलियां होंगी जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजग के अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

देवेंद्र फडणवीस ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री बिहार में 12 रैलियां करेंगे.

  • प्रधानमंत्री की 23 तारीख को सासाराम में पहली, दूसरी गया और तीसरी भागलपुर में रैली होगी.
  • 28 अक्टूबर को दरभंगा में पहली, मुजफ्फरपुर में दूसरी और पटना में तीसरी रैली होगी.
  • 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर आयेंगे और इस दिन पहली रैली छपरा, दूसरी पूर्वी चंपारण और तीसरी रैली समस्तीपुर में होगी.
  • 3 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पश्चिमी चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में होगी.

फडणवीस ने बताया कि कोरोना काल के मद्देनजर जहां प्रधानमंत्री मोदी की रैली होगी, उसके आस पास के तमाम मैदानों और विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रैलियों के दौरान सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जायेगा, लोगों को मास्क लगाकर आना होगा और सभा स्थल पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी.

रविशंकर प्रसाद ने दी जानकारी

इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर के जरिए इंटरनेट पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से की थी कि देश के सभी गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जाएगा. रविशंकर प्रसाद के साथ प्रेस कांफेंस में भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस और राजग के घटक दलों के नेता मौजूद थे.

Last Updated : Oct 16, 2020, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details