दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने वैक्सीन का विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ वर्चुअल बैठक की - पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक

पीएम मोदी कोविड वैक्सीन से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम ने सोमवार को वैक्सीन से संबंधित तीन टीमों के साथ ऑनलाइन बैठक की. मोदी ने कंपनियों को सुझाव दिया कि वे लोगों को कोविड-19 टीके के प्रभावी होने समेत इससे जुड़े अन्य मामलों को सरल भाषा में सूचित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करें.

पीएम मोदी ने वैक्सीन का विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ वर्चुअल बैठक की
पीएम मोदी ने वैक्सीन का विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ वर्चुअल बैठक की

By

Published : Nov 30, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 10:13 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के टीके को विकसित कर रही और उसका विनिर्माण कर रही तीन टीमों के साथ ऑनलाइन बैठक की. मोदी ने कंपनियों से विनियामक प्रक्रिया पर सुझाव देने की बात कहते हुए, सम्बंधित विभागों को मुद्दे सुलझाने के लिए उनके साथ काम करने की भी सलाह दी.

पीएम की बैठक के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक ट्वीट में बताया था कि मोदी 'जेनोवा बायोफार्मा', 'बायोलॉजिकल ई' और 'डॉ रेड्डीज' की टीमों के साथ बैठक करेंगे.

पीएमओ ने कहा था, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से कल, 30 नवम्बर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे। जिन टीमों से वह बात करेंगे उनमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डीज शामिल हैं.'

गौरतलब है कि पीएम मोदी तीन शहरों के वैक्सीन दौरे पर निकले. वैक्सीन से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए पीएम गुजरात, हैदराबाद और पुणे पहुंचे थे.

अपने दौरे से पहले पीएम ने कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद कहा कि संयुक्त प्रयास के कारण रिकवरी और मृत्यु दर के मामले में आज भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना बेहतर है.

यह भी पढ़ें :कोविड-19 की वैक्सीन तैयार करने में जुटी हैं ये भारतीय दवा कंपनियां

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी तक वैक्सीन पहुंचाना है. इस पर हमारे वैज्ञानिक कार्य कर रहे हैं. कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति का निर्णय सभी राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा. इस पर कार्य चल रहा है, जल्द ही हर इस पर निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 30, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details