दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात दौरे पर बोले पीएम, किसानों ने देशभर से दिया आशीर्वाद, सरकार वार्ता को तैयार - pm modi kutch visit

pm-modi-gujarat-visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Dec 15, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:22 PM IST

15:38 December 15

गुजरात में फसलों की विविधता पर फोकस किया गया

लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी

पीएम ने कहा, गुजरात में खेती के परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा गया है. फसलों की विविधता पर फोकस किया गया. कच्छ सहित गुजरात में किसान ज्यादा मांग वाली फसलों की तरफ मुड़ गए.  सिर्फ 1.5 दशक में गुजरात में कृषि उत्पादन में 1.5 गुना से ज्यादा वृद्धि हुई है.

15:37 December 15

गुजरात मं 24 घंटे बिजली

लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी

उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब गुजरात के लोगों की मांग थी कि कम से कम रात में खाना खाते समय तो बिजली मिल जाए. आज गुजरात देश के उन राज्यों में से है, जहां शहर हो या गांव, 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की जाती है.

15:36 December 15

भूकंप भी मनोबल नहीं तोड़ पाया

पीएम ने आगे कहा, भूकंप ने भले कच्छ के लोगों के घर गिरा दिए थे, लेकिन इतना बड़ा भूकंप भी यहां के लोगों के मनोबल को नहीं तोड़ पाया.कच्छ के लोग फिर खड़े हुए, आज देखिए कि इस क्षेत्र को उन्होंने कहां से कहां पहुंचा दिया है.आज कच्छ की पहचान बदल गई है.

एक समय कहा जाता था कि कच्छ इतनी दूर है, विकास का नामोनिशान नहीं है. कनेक्टिविटी नहीं है. चुनौती का एक प्रकार से ये दूसरा नाम था. आज स्थिति ऐसी है कि लोग सिफारिश करते हैं, कुछ वक्त कच्छ में काम करने के लिए मिल जाए.

14:43 December 15

पीएम मोदी गुजरात के कच्छ पहुंचे, कई परियोजनाओं का शिलान्यास

पीएम मोदी ने भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज गुजरात और देश के महान सपूत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि भी है. केवड़िया में उनकी दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा हमें दिन रात एकजुट होकर देश के लिए काम करने की प्रेरणा देती है.

उन्होने कहा कि आज कच्छ में भी नई ऊर्जा का संचार हो रहा है. सोचिए, हमारे कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाईब्रिट रिन्यूएबल पार्क, जितना बड़ा सिंगापुर व बेहरीन देश है, उतना बड़ा कच्छ में हाईब्रिट रिन्यूएबल पार्क होने वाला है.

06:44 December 15

कच्छ में पीएम मोदी

लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी

अहमदाबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. यहां वह कुछ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री सफेद रण की यात्रा भी करेंगे और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी खावडा में विश्व के सबसे बड़े मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क और अरब सागर तट के पास मांडवी में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले एक संयंत्र का डिजिटल तरीके से शिलान्यास करेंगे.

विज्ञप्ति में कहा गया कि 30,000 मेगावाट के मिश्रित नवीन ऊर्जा पार्क में सौर पैनल और पवनचक्की की मदद से ऊर्जा पैदा की जाएगी.

पीएम कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में खारे पानी को इस्तेमाल योग्य बनाने वाले चार और संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ, सरहद डेयरी द्वारा स्थापित किए जाने वाले एक संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे. इस संयंत्र में दो लाख लीटर दूध को प्रशीतित करने की क्षमता होगी. विज्ञप्ति में कहा गया कि वह केंद्र की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत डेयरी संयंत्र का भी शिलान्यास करेंगे.

किसानों से संवाद
प्रधानमंत्री मोदी कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के बीच कच्छ में धोरडो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद करेंगे. मुख्य कार्यक्रम से पहले वह कच्छ के किसानों के साथ चर्चा करेंगे. भारत-पाक सीमा के पास बसे सिख किसानों को प्रधानमंत्री से संवाद के लिए आंमत्रित किया गया है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details