नई दिल्ली: प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी अपनी विफलताओं के लिए नेहरू-गांधी परिवार को दोषी ठहराते हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एक ऐसे स्कूली छात्र की तरह हैं, जो अपना होमवर्क करने में विफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके (मोदी) बहाने होते हैं कि पंडित नेहरू ने उनकी उत्तर-पुस्तिका ले ली है और इंदिरा गांधी ने उसकी नाव बना दी.
उत्तर पूर्व दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार, शीला दीक्षित के समर्थन में रोड शो करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, 'उनकी (मोदी की) स्थिति एक ऐसे स्कूली बच्चे की तरह है, जो कभी भी अपना होमवर्क नहीं करते हैं.'