दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान और नेपाल के पीएम से कोरोना पर की चर्चा - केपी शर्मा ओली

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा से फोन पर बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी ने जापान और नेपाल के पीएम से फोन पर की बातचीत
पीएम मोदी ने जापान और नेपाल के पीएम से फोन पर की बातचीत

By

Published : Apr 10, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 2:54 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से फोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना वायरस को लेकर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से फोन पर बातचीत की. मेरे मित्र जापानी प्रधानमंत्री के एक साथ अच्छी चर्चा हुई.'

जापानी समकक्ष शिंजो आबे ने कहा कि भारत-जापान विशेष सामरिक और वैश्विक भागीदारी कोरोना पर दुनिया, हमारे लोग और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए नई तकनीक और समाधान विकसित करने में मदद कर सकती है. प्रधानमंत्री ने यह जानकारी दी.

पीएम मोदी का ट्वीट.

वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा से भी फोन पर बातचीत की. उन्होंने लिखा, 'हमने कोरोना के कारण मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. मैं इस चुनौती से लड़ने के लिए नेपाल के लोगों के दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं. हम कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी आम लड़ाई में नेपाल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'

पीएम मोदी का ट्वीट.

दवा के लिए अब इजरायली पीएम ने जताया आभार, मोदी बोले- हम दोस्तों के लिए तत्पर

Last Updated : Apr 10, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details