दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने CM येदियुरप्पा को समय देने से इनकार किया, कांग्रेस-जेडीएस ने किया दावा - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

कर्नाटक में कभी सत्तारूढ़ पार्टियां रही जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया है. दोनों पार्टियों ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को मिलने का समय न देने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. जानें पूरा विवरण

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया

By

Published : Sep 20, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:42 AM IST

बेंगलुरु: विपक्षी कांग्रेस और जद(एस) ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को मिलने का समय देने से इनकार कर दिया है. दोनों दलों ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने ऐसे समय मिलने का समय नहीं दिया, जब हाल में आई बाढ़ से राज्य के कई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हैं.

विपक्षी दलों का यह दावा कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जेसी मधुस्वामी के बयान के बाद आया है. एक दिन पहले मधुस्वामी ने कहा था कि येदियुरप्पा बुधवार को दिल्ली का दौरा करने वाले थे लेकिन उन्होंने इसे शुक्रवार के लिए स्थगित कर दिया.

केंद्र से बाढ़ राहत के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मधुस्वामी ने बुधवार को कहा था, 'हमें उम्मीद है कि केंद्र जल्द ही कोष जारी करेगा, मुख्यमंत्री को आज दिल्ली का दौरा करना था लेकिन यह स्थगित हो गया. अब शुक्रवार को उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.'

बहरहाल, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि दौरे की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने दावा किया कि येदियुरप्पा को मिलने का समय नहीं दिया गया और उन्होंने इसे मुख्यमंत्री का 'अपमान' और राज्य से 'अन्याय' करार दिया.

सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री को बाढ़ के भयावह हालत के दौरान मिलने का समय देने से इंकार करना मुख्यमंत्री का अपमान है और हमारे राज्य से अन्याय है. स्वाभिमान वाला कोई भी व्यक्ति इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.'

सिद्धरमैया का ट्वीट

जद(एस) ने भी प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए उन्हें 'गैर जिम्मेदार' बताया और उन पर बाढ़ प्रभावित राज्य की 'उपेक्षा' करने के आरोप लगाए.

जद(एस) ने ट्वीट किया, 'देश ने नरेन्द्र मोदी जैसा गैर जिम्मेदार प्रधानमंत्री नहीं देखा क्योंकि जब राज्य में बाढ़ से तबाही मची हुई है वह कोई मदद करने के बजाय अनदेखी कर रहे हैं.'

पार्टी ने ट्वीट किया, 'राज्य में येदियुरप्पा जैसा कमजोर मुख्यमंत्री कभी नहीं हुआ जो अपनी ही पार्टी से होने के बावजूद प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए जूझ रहा हो.'

पिछले महीने आई बाढ़ से 22 जिलों के कम से कम 103 तालुका प्रभावित हुए हैं. इनमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details