दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस : प्रधानमंत्री  ने केसरिया साफा बांध बरकरार रखी परंपरा - pm modi continues safa tradition

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसरिया रंग का साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखा है. इस गणतंत्र दिवस भी उन्होंने 'बंधेज' का केसरिया रंग का साफा बांधा.

ETV BHARAT
प्रधानमंत्री ने बांधा केसरिया रंग का ‘साफा’

By

Published : Jan 26, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:21 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर केसरिया रंग का ‘बंधेज’ का साफा बांधा.

पारंपरिक कुर्ता-पजामा और जैकेट पहने प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति के बजाय यहां नव निर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहली बार शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के परिधान में खास तौर पर उनके साफे की काफी चर्चा होती है.

पिछले साल प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से छठवीं बार स्वतंत्रता दिवस का भाषण दिया था और उस दौरान उन्होंने कई रंगों वाला साफा बांधा था.

पढ़ें- प्रधानमंत्री ने इंडिया गेट की जगह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

वहीं 2014 में मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार अपने भाषण के दौरान लाल रंग का बंधेज वाला साफा पहना था, जिसकी पीछे की पट्टी का रंग हरा था.

प्रधानमंत्री ने 2015 में धारीदार पट्टियों वाला साफा बांधा था, जिनमें से कुछ का रंग लाल और गहरा हरा था. इसके बाद 2016 में लाल किले से भाषण के दौरान वह गुलाबी और पीले रंग वाले साफे में नजर आए थे. वहीं 2017 में उन्होंने चमकदार लाल और पीले रंग का साफा पहना था.

Last Updated : Feb 25, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details