नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर मिशन शक्ति के सफल परीक्षण की जानकारी दी. इस परीक्षण के बाद भारत का नाम स्पेस पॉवर के रूप में दर्ज हो गया है. इसके तुरंत बाद मोदी ने अभियान के संचालन में शामिल वैज्ञानिकों से विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत की और उन्हें बधाई दी.
प्रधानमंत्री ने इस सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा देश अपने वैज्ञानिकों पर गर्व कर रहा है.
मोदी ने कहा कि मिशन शक्ति के सफल परीक्षण से भारत उपग्रह रोधी प्रक्षेपास्त्र के माध्यम से उपग्रहों को सफलतापूर्वक निशाना बनाने की क्षमता वाला विश्व का चौथा देश बन गया है.
पढ़ें-मिशन शक्तिः मनमोहन सरकार ने नहीं दी थी इजाजत
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने कहा, 'मेक-इन इंडिया पहल के अनुरूप वैज्ञानिकों ने विश्व को यह संदेश दिया है कि हम किसी से कम नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि भारत वसुधैव कुटुंबकम के दर्शन का अनुसरण करता है. इसके अनुसार पूरा विश्व एक परिवार है.