नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की दोबारा सत्ता में वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी. इस बधाई संदेश का जवाब देने में निर्वतमान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तनिक भी देर नहीं लगाई और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए केंद्र के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर कर दी.
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर संदेश में कहा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए 'आप' और अरविंद केजरीवाल को बधाई. दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं.'
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के ट्वीट का कुछ इस प्रकार जवाब दिया, 'बहुत-बहुत धन्यवाद सर. हम अपनी राजधानी को वास्तव में विश्व स्तर का शहर बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते है.'