नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में व्याप्त कोरोना वायरस महामारी को लेकर कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों के साथ लगातार दूसरे दिन चर्चा की.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समय देशभर में बहुत कम रोगियों को वेंटिलेटर और आईसीयू की आवश्यकता है. समय पर किए गए उपायों के कारण हम कोरोना से लड़ने और इसके संक्रमण को रोकने में सक्षम रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में इस समय कोरोना की 900 से ज्यादा टेस्टिंग लैब काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि अब देश में ही एक करोड़ पीपीई किट और इतने ही एन-95 मास्क की सप्लाई जारी है.
पीएम मोदी ने कहा कि मंगलवार को बैठक में अनलाक-1 के अनुभवों पर विस्तार से चर्चा हुई थी. यह वास्तविकता है कि कोरोना संक्रमण का फैलाव कुछ बड़े राज्यों में, बड़े शहरों में अधिक हुआ है.
उन्होंने कहा कि कुछ शहरों में अधिक भीड़, छोटे-छोटे घर, गलियों मोहल्लों में शारीरिक दूरी की कमी, हर दिन हजारों लोगों की आवाजाही. इन बातों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई और चुनौतीपूर्ण बना दी है. फिर भी हर देशवासी के संयम, अनेक जगहों पर प्रशासन की तत्परता और हमारे कोरोना योद्धाओं के समर्पण की वजह से हमने हालात को नियंत्रण से बाहर नहीं जाने दिया है.