नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा हि भारत उत्सवों का देश है. हमारे पास हजारों साल की सांस्कृतिक विरासत है. उन्होंने कहा कि समाज में बुराई आने पर इसे दूर किया जाना चाहिए. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद हैं.
भारत उत्सवों का देश है, हमारे पास हजारों साल की सांस्कृतिक विरासत : PM मोदी - द्वारका में रावण दहन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इसके बाद रावण दहन किया जाएगा. रामलीला के अंतिम दिन के प्रहसन का साक्षी बनने के बाद पीएम मोदी ने तीन बार जय श्री राम बोलकर अपने संबोधन की शुरुआत की. जानें पूरा विवरण
संबोधन के दौरान पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उत्सव भारत के सामाजिक जीवन का प्राण तत्व है. उत्सव हमें नए सपने देखने के लिए प्रेरित करते हैं.
बिंदुवार पढ़ें पीएम मोदी की बातें
- हम बदलाव को स्वीकार करते हैं. उत्सव नई संचार शक्ति प्रदान करता है.
- शायद ही 365 में कोई एक दिन बचा होगा जब हिंदुस्तान के किसी न किसी कोने में उत्सव ना मनाया जाता हो.
- हजारों साल की सांस्कृतिक परम्परा के कारण हमारे देश ने उत्सवों को भी संस्कार का शिक्षा का और सामूहिक जीवन का एक निरंतर प्रशिक्षण करने का काम किया है.
Last Updated : Oct 8, 2019, 6:24 PM IST