गांधीनगर: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की सभी 26 सीटों पर वोटिंग जारी है. पीएम मोदी ने गांधीनगर में अहमदाबाद सीट के लिए मतदान किया. वोट देने से पहले मोदी गांधीनगर अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया.
मतदान करेत पीएम नरेंद्र मोदी मोदी मतदान के बाद खुली जीप में सवार होकर गए.
पीएम मोदी खुली जीप में मतदान करने पहुंचे इससे पहले उन्होंने बूथ के बाहर इंतजार कर रहे समर्थकों का अभिवादन किया. इस दौरान मोदी ने मीडिया से कहा कि वे वोट देकर महान लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुए.
समर्थकों का अभिवादन करते पीएम मोदी मोदी ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि ये पहली बार वोट देने वालों की सदी है. अपनी समझदारी से वोट करें.
मोदी ने बोला की अगर आतंकवाद का शस्त्र आईईडी है तो लोकतंत्रा का शस्त्र वोटर आईडी है.
PM मोदी ने ज्यादा से ज्यादा से वोट देने की अपील की.
बच्चे के साथ खेलते पीएम मोदी, साथ में हैं अमित शाह पीएम मोदी ने अहमदाबाद के लिए हो रहे मतदान में हिस्सा लिया. मोदी वोट देने खुली जीप में सवार होकर आए. मोदी के साथ अमित शाह भी मौजूद रहे.
वोट देने से पहले वे अपनी मां से आशीर्वाद लेने घर पहुंचे.
पीएम मोदी ने मां से आशीर्वाद लिया गुजरात की सभी सीटों पर आज ही वोट डाले जा रहे हैं. पिछले चुनाव में भाजपा ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी.
पीएम मोदी ने मां से आशीर्वाद लिया वहीं, राज्य की गांधीनगर सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी गांधीनगर वोट डालने पहुंचे. पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी इस सीट से मौजूदा सांसद हैं.