दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने रद्द की तुर्की यात्रा, तुर्की ने कश्मीर मुद्दे पर दिया था पाक का साथ

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाने और तुर्की द्वारा फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) बैठक में खुलकर पाकिस्तान का साथ देने के बाद, भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित तुर्की यात्रा को रद्द कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

फइल फोटो

By

Published : Oct 20, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 8:18 AM IST

नई दिल्ली : तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाने और तुर्की द्वारा फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) बैठक में खुलकर पाकिस्तान का साथ देने के बाद, भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित तुर्की यात्रा को रद्द कर दिया है. मोदी एक बड़े निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब जा रहे हैं. उन्हें वहां से तुर्की जाना था, लेकिन अब वह वहां नहीं जाएंगे.

तुर्की और भारत के रिश्तों में कभी बहुत गर्मी नहीं रही, लेकिन इस यात्रा के रद्द होने से साफ है कि दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई है.

मोदी की अंकारा यात्रा पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी थी और इसमें अन्य मुद्दों के अलावा व्यापार और रक्षा सहयोग पर बात होनी थी.

ये भी पढ़ेंः भारत और चीन को दूर करने चाहिए आपसी मतभेद : चीन

विदेश मंत्रालय ने इस यात्रा पर कोई जानकारी नहीं दी है. 'मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया, यात्रा पर कोई फैसला नहीं हुआ था. इसलिए इसे रद्द किए जाने जैसी कोई बात ही नहीं है.'

Last Updated : Oct 20, 2019, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details