दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की अपील- कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतें, टीम मास्क फोर्स का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की. इस दौरान उन्होंने टीम मास्क फोर्स का आह्वान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

team mask force for corona
कोरोना संकट पर टीम मास्क फोर्स

By

Published : Apr 18, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 7:21 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की. इस दौरान उन्होंने टीम मास्क फोर्स का आह्वान किया है.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है. बोर्ड ने इस जनता को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक वीडियो बनाया है.

इसमें सौरव गांगुली, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटर नजर आ रहे हैं. 'टीम मास्क फोर्स' सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस वीडियो को ट्वीट किया. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'टीम इंडिया अब टीम मास्क फोर्स है. 'इंडिया फाइट कोरोना' से जुड़ें और केंद्र सरकार का सेतु आरोग्य मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.'

इस वीडियो को भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट किया और लोगों से टीम मास्क फोर्स से जुड़ने की अपील भी की.

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'छोटी लेकिन जरूरी सावधानियां हम सभी को सुरक्षित रख सकतीं हैं.'

Last Updated : Apr 18, 2020, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details