नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की. इस दौरान उन्होंने टीम मास्क फोर्स का आह्वान किया है.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी है. बोर्ड ने इस जनता को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक वीडियो बनाया है.
इसमें सौरव गांगुली, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटर नजर आ रहे हैं. 'टीम मास्क फोर्स' सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है.