दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: PM मोदी के भाई पंकज मोदी ने किये मीनाक्षी मंदिर के दर्शन - पंकज मोदी पहुंचे मदुराई के मिनाक्षी मंदिर

प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई ने मदुरई के प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर पहुंच कर दर्शन किये. बता दें, मदुरई मीनाक्षी अम्मन मंदिर का जिक्र सातवीं शताब्दी की पुरानी कथाओं के संदर्भों में मिलता है. पढ़ें पूरी खबर.

पंकज मोदी

By

Published : Aug 4, 2019, 2:45 PM IST

मदुराई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी तमिलनाडु के मदुरई स्थित मीनाक्षी मंदिर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चाना की. पंकज मोदी के साथ पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष और AIADMK नेता एम थम्बी दुरई भी मौजूद रहे.

मदुरई मीनाक्षी अम्मन मंदिर का जिक्र सातवीं शताब्दी की पुरानी कथाओं के संदर्भों में मिलता है. गौरतलब है कि 14 वीं शताब्दी के अंत में इसका जीर्णोद्धार सत्ता में आए हिंदु राजा द्वारा किया गया था.

पढ़ें:YS परमार जयंती स्पेशल: संसार छोड़ा तो खाते में थे महज 563 रुपये

बता दें, मंदिर अब तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्त विभाग के प्रशासन के अधीन है. अहम बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमेशा इस तरह की धार्मिक यात्राएं करते रहते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details