दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समर्थकों को रिहा करने का आश्वासन मिलने पर पीएम मोदी के भाई ने खत्म किया धरना

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने धरना खत्म कर दिया है. दरअसल समर्थकों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ वह अमौसी एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए थे. समर्थकों को रिहा करने का आश्वासन मिलने पर उन्होंने धरना खत्म कर दिया.

प्रह्लाद मोदी
प्रह्लाद मोदी

By

Published : Feb 3, 2021, 6:08 PM IST

लखनऊ :अपने समर्थकों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने अमौसी एयरपोर्ट पर धरना शुरू कर दिया था. समर्थकों को छोड़ने का आश्वासन मिलने के बाद प्रह्लाद मोदी ने धरना खत्म कर दिया है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी सुलतानपुर में होने वाले निजी समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जहां पर उनको रिसीव करने पहुंचे समर्थकों को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया थी. इसके विरोध में प्रह्लाद मोदी एयरपोर्ट अराइवल गेट के बाहर धरने पर बैठ गए थे.

धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में लिए गए हैं हिरासत में
वाईएसएस (योग सोशल सोसायटी) के राष्ट्रीय संरक्षक प्रह्लाद दामोदरदास मोदी अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर करीब 3:00 बजे पहुंचे थे. लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर उनको रिसीव करने बड़ी संख्या में उनके समर्थक आए थे. जिन्हें लखनऊ पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया था.

समर्थकों को हिरासत में लेने की जानकारी मिलने पर प्रह्लाद मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए थे. लगभग 2 घंटे से धरने पर बैठे प्रह्लाद मोदी ने पुलिस द्वारा समर्थकों को छोड़ने का आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म कर दिया.
आमरण अनशन की दी थी चेतावनी

धरना खत्म करने से पहले जानिए क्या कहा प्रह्लाद मोदी ने
धरना खत्म करने से पहले प्रह्लाद दामोदरदास मोदी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि लखनऊ पुलिस ने जबरन उनके समर्थकों को पकड़ा. प्रह्लाद मोदी ने आमरण अनशन की चेतावनी दी थी.

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी चार फरवरी को करेंगे चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन

उन्होंने बताया कि हिरासत में लेने का कारण पूछने पर पुलिस वाले बता रहे हैं कि पीएमओ का आदेश आया है. जब पुलिस से पीएमओ के आदेश की कॉपी मांगी तो उन्हें कोई कॉपी नहीं दिखाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details