नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद कहा कि संयुक्त प्रयास के कारण रिकवरी और मृत्यु दर के मामले में आज भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना बेहतर है.
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी तक वैक्सीन पहुंचाना है. इस पर हमारे वैज्ञानिक कार्य कर रहे हैं. कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति का निर्णय सभी राज्यों के साथ मिलकर किया जाएगा. इस पर कार्य चल रहा है, जल्द ही हर इस पर निर्णय लिया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन प्रधानमंत्री ने राज्यों को आगाह किया कि वे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में थोड़ी भी ढिलाई न बरतें और उनसे आग्रह किया कि वे पहले से भी ज्यादा सतर्क हों और इससे होने वाली मृत्यु की दर को एक प्रतिशत के नीचे लाने का प्रयास करें.
राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने आरटी-पीसीआर जांच का अनुपात बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि घरों में पृथकवास में रह रहे मरीजों की निगरानी भी बेहतरीन करनी होगी.
आपदा के गहरे समंदर से निकला भारत
मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'आपदा के गहरे समंदर से निकले हैं हम और किनारे की तरफ बढ़ रहे हैं. कहीं ऐसा न हो जाए कि हमारी कश्ती वहां डूबे जहां पानी कम था. ये स्थति हमें नहीं आने देना है.'
उन्होंने कहा कि जिन देशों में कोरोना कम हो रहा था, वहां तेजी से बढ़ रहा है और देश में भी कुछ राज्यों में यह स्थिति चिंताजनक है.
उन्होंने कहा, 'हम सभी को और शासन व प्रशासन को पहले से अधिक सतर्क और जागरूक होने की जरूरत है. संक्रमण को कम करने के लिए अपने प्रयासों को हमें और गति देनी होगी. पॉजिटीविटी दर को पांच फीसदी के दायरे में लाना ही होगा. आरटी-पीसीआर टेस्ट का अनुपात बढ़ना चाहिए. जो घरों में मरीज हैं उनकी मॉनिटरिंग बेहतरीन तरीके से करनी होगी. मृत्यु दर को एक प्रतिशत से नीचे लाएं.'
उन्होंने कहा, 'वैक्सीन बनाने वाले अपना काम करेंगे लेकिन हमें तो कोरोना पर ही फोकस करना है. हमें ढिलाई नहीं बरतने देनी है. अब हमारे पास टीम तैयार हैं. लोग भी तैयार हैं. थोड़ा आग्रह रखेंगे तो चीजें संभल सकती है. आगे कोई नई गड़गड़ न हो हमें इसकी चिंता करनी है.'
उन्होंने कहा कि देश में जांच से लेकर उपचार तक का एक बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है और इसका लगातार विस्तार भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पीएम केयर्स के माध्यम से ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स उपलब्ध कराने पर भी विशेष जोर है.
फिर से फैल सकता है कोरोना
पीएम ने कहा कि भारत में फिर से कोरोना फैल सकता है. इसलिए हमें अब भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिलकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी सरकारों को एकजुट होकर समन्वय के साथ कार्य करना होगा.