नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के पहले नेता बने हैं.
आपको बता दें, मोदी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वालों की संख्या करीब तीन करोड़ पहुंच गई है.
ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में से एक बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इंस्टाग्राम पर भी बढ़ी है. तीन करोड़ से अधिक फॉलोअर्स के साथ मोदी इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता हैं.
इंस्टाग्राम पर वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी आगे हैं.